फिर से मार-धाड़ करने को तैयार रानी मुखर्जी, अब इस फिल्म में आएंगी नजर
अभिनेत्री रानी मुखर्जी 'हिचकी' में बेहतरीन परफार्मेंस देने के बाद एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं। 'हिचकी' से रानी ने लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। यह फिल्म गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा बिकी थी। रानी की आने वाली फिल्म को गोपी पुथरन डॉयरेक्ट करेंगे। फिल्म 2019 में रिलीज़ की जाएगी और यह फिल्म 2014 में आई रानी की क्राइम थ्रिलर 'मर्दानी' की सीक्वल होगी। इसे यशराज के बैनर तले बनाया जाएगा।
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं रानी
रानी 'मर्दानी' के सीक्वल में नजर आएंगी, इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, रानी के पति और निर्माता आदित्य चोपड़ा इसका निर्माण करेंगे। गोपी पुथरन ने 'मर्दानी' को लिखा था व इसका निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था फिल्म बाल तस्करी पर आधारित थी और उसमें अपराध शाखा की वरिष्ठ निरीक्षक शिवानी रॉय बनी रानी जबरदस्त एक्शन करतीं नजर आई थीं। रानी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह इसके सीक्वल को लेकर काफी उत्साहित हैं।
मर्दानी के सीक्वल में होंगी रानी
2014 में रानी ने आदित्य चोपड़ा से की थी शादी
रानी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। रानी की एक बेटी आदिरा हैं, जिसका जन्म 2015 में हुआ था। शादी के बाद रानी तकरीबन चार साल तक बड़े पर्दे से दूर रहीं थीं और इसके बाद उन्होंने 'हिचकी' से वापसी की। इसमें उन्होंने नैना माथुर का किरदार निभाया था जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित है, जिसकी वजह से उन्हें बार-बार हिचकी आती है। 'हिचकी' में अभिनय के लिए रानी की खूब वाहवाही हुई थी।
अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर से प्रेरित थी 'हिचकी'
'हिचकी' में रानी का किरदार अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर ब्रैड कोहेन से प्रेरित है, जो कि टॉरेट सिंड्रोम के चलते तमाम परेशानियां झेलकर भी कामयाब टीचर बने। अपनी लाइफ पर ब्रैड कोहेन ने एक किताब भी लिखी, जिस पर 'फ्रंट ऑफ द क्लास' नाम से हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। बता दें कि रानी ने बॉलीवुड में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से शुरुआत की थी। रानी फिल्म अभिनेत्री काजोल की कजिन हैं।