कैप्टन मार्वल का नया ट्रेलर लॉन्च, सामने आई एवेंजर्स 4 की भी रिलीज़ डेट
क्या है खबर?
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' के तीनों भागों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब मंगलवार को 'कैप्टन मार्वल' का एक और ट्रेलर रिलीज़ किया गया है।
इसका पहला ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज़ हुआ था। ऐसा कहा जा रहा है कि कैप्टन मार्वल ही 'एवेंजर्स 4' में थैनोस को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इसके साथ ही लंबे समय के इंतजार के बाद 'एवेंजर्स 4' के ट्रेलर की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है।
रिलीज़
मार्वल ने पोस्टर रिलीज़ कर दी थी जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्वल स्टूडियो ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार को फिल्म 'कैप्टन मार्वल' का एक पोस्टर रिलीज़ कर इसकी जानकारी दी थी।
इस पोस्टर में एक्ट्रेस ब्री लार्सन कैप्टन मार्वल के कॉस्ट्यूम में थीं। उनके हाथों और बालों में वेव्स भी दौड़ती दिख रही थी।
बता दें कि ये फिल्म अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी कि 8 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू व तमिल में भी रिलीज़ होगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट कर पोस्टर किया था रिलीज़
Check out the new poster and tune-in to @ESPN’s Monday Night Football to see the brand new trailer for Marvel Studios’ #CaptainMarvel. pic.twitter.com/43EPkcTBET
— Marvel Studios (@MarvelStudios) December 3, 2018
ब्रई लार्सन
वायुसेना में पायलट के किरदार में ब्री
ट्रेलर रिलीज़ होने के तीन घंटे के अंदर ही इसने धमाल मचा दिया है। 40 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। ब्री लार्सन कैप्टन मार्वल के किरदार में हैं।
ब्री वायुसेना में एक पायलट का किरदार निभा रही हैं जो एक घटना का शिकार होने के बाद अपनी कुछ पुरानी यादों को भूल जाती हैं।
ट्रेलर में ब्री लार्सन शानदार एक्शन करते हुए नजर आ रहीं हैं। फिल्म का निर्देशन एना बोडन और रयान फ्लेक ने किया है।
स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में निक फ़्यूरी, कैरोल को उसके पिछले जीवन के रहस्यों को सुलझाने में मदद करेंगे।
फिल्म को एना बोडन और रयान फ्लेक ने निर्देशित किया है। फिल्म में सैम्युअल एल जैक्सन, बैन मेंडलसन, ली पेस, लशाना लिंच और जूड लॉ खास किरदारों में नज़र आएंगे।
ज्ञात हो कि फिल्म 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। पीटर स्किरेटा ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।