'एवेंजर्स-4' का ट्रेलर ऑउट, अमेरिका से पहले भारत में रिलीज़ होगी फिल्म
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' के तीनों भागों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब इसके चौथे भाग का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है। फिल्म 'एवेंजर्स-4' अगले साल अप्रैल में दुनियाभर में रिलीज़ होगी। ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। अब तक इसे 4 करोड़ से ज़्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
2 मिनट 25 सेकंड का है ट्रेलर
2 मिनट 25 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत में आयरन मैन एक टूटे हुए हेलमेट के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता रॉबर्ट डॉउनी जूनियर उस हेलमेट में कुछ रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं। बता दें कि ट्रेलर में रॉबर्ट शुरू के कुछ सीन्स में ही नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में वह अंदर से काफी उदास दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में टीवी शो '13 रीजन्स वाय' की एक्ट्रेस कैथरीन लैंगफोर्ड भी नजर आने वाली हैं।
'एवेंजर्स 4' का ट्रेलर
'कैप्टन मार्वल' का एक और ट्रेलर हुआ था रिलीज़
इसके पहले मंगलवार को 'कैप्टन मार्वल' का एक और ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। कहा जा रहा है कि कैप्टन मार्वल ही 'एवेंजर्स 4' में थैनोस को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। फिल्म 'कैप्टन मार्वल' 8 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू व तमिल में भी रिलीज़ होगी। इस ट्रेलर में ब्री लार्सन शानदार एक्शन करते हुए नजर आ रहीं हैं। इसका निर्देशन एना बोडन और रयान फ्लेक ने किया है।
ये है 'एवेंजर्स-4' की स्टार कास्ट
'एवेंजर्स-4' का निर्देशन रूसो ब्रदर्स कर रहे हैं। फिल्म में रॉबर्ट डॉउनी जुनियर, क्रिस इवांस, स्कार्लेट जॉनसन, टॉम हॉलैंड, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफैलो, कैथरीन लैंगफोर्ड, जेरेमी रेनर, जोश ब्रोलिन, एलिज़ाबेथ ओसेन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच अहम किरदारों में हैं।