Page Loader
बिग बॉस-12 एपिसोड 84: ये दो प्रतिभागी आज घर से होंगे बाहर

बिग बॉस-12 एपिसोड 84: ये दो प्रतिभागी आज घर से होंगे बाहर

Dec 08, 2018
06:29 pm

क्या है खबर?

बिग बॉस-12 में इस हफ्ते से वीकेंड का वार तीन दिन तक चलेगा। शुक्रवार के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने सुरभि और रोहित की जमकर क्लास ली थी। रोहित को तो सलमान ने घर में ढंग से रहने की नसीहत तक दी थी। बता दें कि रोहित ने लग्जरी टास्क के दौरान श्रीसंत की निजी जिंदगी पर टिप्पणी की थी। आज हम आपको बताते हैं कि शनिवार के एपिसोड में क्या खास होने वाला है।

जसलीन मथारू

जसलीन व मेघा होंगी घर से बाहर

अगर हम बात करें घर से बाहर होने की तो इस हफ्ते बेघर होने के लिए रोमिल, दीपक, दीपिका, जसलीन और मेघा का नाम शामिल है। पिछले हफ्ते कोई प्रतिभागी घर से बेघर नहीं हुआ था। ऐसे में इस बार कोई दो सदस्य घर से बाहर किए जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक जिन सदस्यों की छुट्टी घर से होगी वह मेघा धड़े व जसलीन मथारू हैं। इस एलिमिनेशन के बाद घर में आठ सदस्य ही बचेंगे।

श्रीसंत

सलमान ने ली थी रोहित-सुरभि की क्लास

शनिवार के एपिसोड में सुरभि व श्रीसंत का उनके घरवाले बचाव करते नजर आएंगे। श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी, सुरभि पर आरोप लगाएंगी कि वह घरवालों को बुरा बोलने पर मजबूर करतीं हैं। इन आरोपों का बचाव उनके भाई करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा और भी आरोप-प्रत्यारोप शनिवार के एपिसोड में देखने को मिलने वाले हैं। रविवार के एपिसोड में घरवाले अपने-अपने परिवार वालों से भी मिलते हुए दिखाई देंगे।

सुरभि राणा

सुरभि राणा टॉप 5 में शामिल

जसलीन ने शो में अपने ब्वॉयफ्रेंड और भजन सम्राट अनूप जलोटा संग चौंकाने वाली एंट्री ली थी। जसलीन अनूप से उम्र में 37 साल छोटी हैं। बिग बॉस में एंट्री के बाद ये विचित्र जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही थी। वहीं, बिग बॉस मराठी की विनर मेघा ने वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में कदम रखा था। सुरभि कैप्टेंसी जीतकर सीधे फाइनल में पहुंच गई हैं। वह टॉप 5 प्रतिभागियों में शामिल हो गई हैं।