निक के साथ ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में शामिल होने उदयपुर पहुंची प्रियंका

रिलायंंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को आनंद पीरामल से होने जा रही है। शादी से पहले के सारे कार्यक्रम उदयपुर में हो रहे हैं, जिसके लिए दोनों परिवार पहुंच चुके हैं। संगीत सेरेमनी शनिवार को होगी। इस सेरेमनी में शामिल होने के लिए सिनेमा जगत के अलावा खेल जगत की भी बड़ी हस्तियां शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच गई हैं।
कार्यक्रमों की शुरुआत अन्न सेवा से की गई। ईशा व आनंद पीरामल के परिवार ने 5,100 गरीबों को खाना खिलाया। खबरों के मुताबिक 7 से 10 दिसंबर तक रोजाना 5,100 लोगों को परिवार द्वारा तीनों पहर का भोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ पहुंच चुके हैं। इसके अलावा 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी प्रियंका अपने पति निक जोनास व अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ पहुंची हैं।
Rajasthan: Sachin Tendulkar-Anjali Tendulkar, Priyanka Chopra-Nick Jonas, Sakshi Singh Dhoni and her daughter Ziva arrive in Udaipur to attend the wedding of Isha Ambani and Anand Piramal. The couple will tie the knot on December 12 in the city. pic.twitter.com/CMqjxkd5zx
— ANI (@ANI) December 8, 2018
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी व बेटी जीवा के साथ पहुंचे हैं। विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ, जॉन अब्राहम व उनकी पत्नी प्रिया, जावेद जाफरी, रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ, करण जौहर भी राजस्थान पहुंचे हैं। इस दौरान जॉन अलग लुक में नजर आए। टीवी जगत के सितारे करण टैकर भी पहुंचे हैं। इस शादी के लिए ऑफ़िशियल फोटोग्राफर जोसेफ राधिक होंगे।
Rajasthan: Vidya Balan-Siddharth Roy Kapur, John Abraham-Priya Runchal and Javed Jaffrey arrive in Udaipur to attend the wedding of Isha Ambani and Anand Piramal. The couple will tie the knot on December 12 in the city. pic.twitter.com/833h0Ftgq7
— ANI (@ANI) December 8, 2018
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई सितंबर में लेक कोमो (इटली) में हुई थी। आनंद पीरामल बड़े उद्योगपति पीरामल इंटरप्राइजेज के मालिक अजय पीरामल के बेटे हैं। ईशा के भाई आकाश व श्लोका की भी इसी साल मई में सगाई हुई थी। सगाई का कार्यक्रम गोवा में संपन्न किया गया था। बता दें कि आकाश व श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़े हैं। श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी है।
ईशा अंबानी की शादी देश की सबसे बड़ी और महंगी शादियों में से एक होगी। शादी के लिए कई खास तैयारियां की गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के सात 5-सितारा होटल में 2,000 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं। ईशा की शादी में सजाने के लिए देश-विदेश से फूलों को मंगवाया गया है। ख़बरों के अनुसार शादी में शामिल होने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन पहुंच चुकी हैं।