
प्रेम नजीर के बेटे और अभिनेता शनावास का निधन, 70 की उम्र में ली आखिरी सांस
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे और अभिनेता शनावास का निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शनावास ने तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले लंबे समय से किडनी और हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
दुखद
इन फिल्मों में नजर आए शनावास
शनावास ने साल 1981 में आई बालचंद्र मेनन की फिल्म 'प्रेम गीतांगल' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, जिनमें 'मझनिलावु', 'ईयुगम', 'मनियारा', 'नीलगिरी', 'गर्भश्रीमान' और 'जकारियायुदे गर्भिनिकल' शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया। शनावास की आखिरी फिल्म 'जन गण मन थी' थी, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के होरी पृथ्वीराज सुकुमारन हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
King once left us now his son too
— Nambiar Adarsh Narayanan P V (@NaAdarshNaPV) August 5, 2025
Rip Shanawas Prem Nazir 🥀😞😭
Mr. Shanawas breathed his last at a hospital here while undergoing treatment for kidney-related ailments. He was 71.#RipShanawasPremNazir#ShanawasPremNazir#PremNazir #MollyWood #Rip @Mohanlal pic.twitter.com/F7SLRYY1LW