
रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया डिसूजा पर लुटाया प्यार, लिखा- मैं बहुत खुशकिस्मत हूं
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा 38 साल की हो गई है। इस खास मौके पर जेनेलिया के पति और अभिनेता रितेश देशमुख ने उन पर खूब प्यार लुटाया है। उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कई शानदार तस्वीरें साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ अभिनेता ने एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने जेनेलिया को अपना जीवन, प्रेरणा और सबसे अच्छा दोस्त बताया है।
नोट
रितेश ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट
रितेश ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी पत्नी। आज तुम्हारा जन्मदिन है और ये मुझे याद दिलाता है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। तुम एक अद्भुत इंसान हो- तुम मुझे हंसाती हो, हमारे बच्चों की सबसे अच्छी मां हो, एक प्यारी बेटी हो और एक सच्ची दोस्त हो। तुम में बहुत सारी खूबियां हैं और तुम हमेशा दूसरों को अपना प्यार और समय देती हो। तुम हमारे परिवार की ताकत हो।'
पोस्ट
रितेश ने जेनेलिया को बताया अपना सहारा
रितेश ने जेनेलिया को अपना सहारा बताते हुए लिखा, 'तुम मुझे चिढ़ाती हो, हंसी-मजाक करती हो और दोस्तों के साथ मेरे किस्से सुनाकर मुझे शर्मिंदा करती हो और मुझे यह सब पसंद है। तुम हमेशा मेरे साथ रहती हो, मेरा हौसला बढ़ाती हो और मेरा सबसे बड़ा सहारा हो। तुम हमारे घर की जान हो।मैं चाहता हूं कि तुम्हें अपनी हर खूबी पर गर्व महसूस हो। तुम्हें खुशी, प्यार, और थोड़ा आराम मिले क्योंकि तुम ने ये सब कमाया है।'
शादी
कब हुई थी रितेश-जेनेलिया की शादी?
रितेश ने आगे लिखा, 'तुम मुझे बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती हो। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। मैं तुम से बहुत प्यार करता हूं और अपनी पूरी जिंदगी तुम्हें ये दिखाने में बिताऊंगा। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान।' बता दें कि रितेश-जेनेलिया की शादी 3 फरवरी, 2012 को हुई थी। उनकी शादी मराठी रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। इस जोड़े के 2 बच्चे रियान देशमुख और राहिल देशमुख हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#RiteshDeshmukh #GeneliaDeshmukh #geneliadsouza pic.twitter.com/rWCIo7G7qB
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 5, 2025