LOADING...
ChatGPT के साप्ताहिक यूजर्स की संख्या जल्द पहुंच सकती है 70 करोड़ के पार
ChatGPT साप्ताहिक यूजर्स की संख्या पहुंच सकती है 70 करोड़

ChatGPT के साप्ताहिक यूजर्स की संख्या जल्द पहुंच सकती है 70 करोड़ के पार

Aug 05, 2025
01:26 pm

क्या है खबर?

OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT के यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। कंपनी के अनुसार, यह 70 करोड़ साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स तक पहुंचने की राह पर है। मार्च के अंत तक यह संख्या 50 करोड़ थी, जो पिछले साल की तुलना में 4 गुना अधिक है। OpenAI के उपाध्यक्ष निक टर्ली ने कहा कि ChatGPT को और उपयोगी बनाने के लिए टीम लगातार मेहनत कर रही है।

उछाल 

इमेज जनरेशन और सब्सक्राइबर में उछाल 

ChatGPT की लोकप्रियता में इमेज जनरेशन जैसे नए फीचर जुड़ने से भी तेजी आई है। मार्च में GPT-4 मॉडल पर आधारित इमेज जनरेशन की शुरुआत के बाद कुछ ही दिनों में 70 करोड़ से अधिक तस्वीरें बनाई गईं। OpenAI के COO ब्रैड लाइटकैप ने बताया कि अब इसके 50 लाख भुगतान करने वाले व्यवसायिक ग्राहक हैं, जो जून में 30 लाख थे। इससे पता चलता है कि यूजर्स के बीच इसकी व्यावसायिक मांग भी बढ़ रही है।

 उपयोग 

ऐप उपयोग में टॉप पर ChatGPT

एक रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT अब यूजर जुड़ाव के मामले में शीर्ष ऐप्स में से एक बन गया है। 2025 की पहली छमाही में यूजर्स ने औसतन रोजाना 16 मिनट और महीने में 12 दिन इस ऐप का इस्तेमाल किया। यह ऐप गूगल और एक्स के बाद तीसरे स्थान पर है। OpenAI को उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी ज्यादा लोग इससे जुड़ेंगे और इसका बेहतर उपयोग कर पाएंगे।