LOADING...
कनाडा: सरे में गुरुद्वारा परिसर में खालिस्तान दूतावास का दफ्तर बनाया गया, बाहर लगाया बोर्ड
कनाडा के सरे में खुला खालिस्तान दूतावास का दफ्तर (तस्वीर: एक्स/@siddhantvm)

कनाडा: सरे में गुरुद्वारा परिसर में खालिस्तान दूतावास का दफ्तर बनाया गया, बाहर लगाया बोर्ड

लेखन गजेंद्र
Aug 05, 2025
01:18 pm

क्या है खबर?

कनाडा के सरे शहर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां के एक गुरुद्वारा परिसर में 'खालिस्तान दूतावास' का दफ्तर खुलने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने गुरुनानक सिख गुरुद्वारा मंदिर परिसर में दूतावास स्थापित किया है। इस तथाकथित दूतावास कार्यालय के बाहर 'खालिस्तान गणराज्य' लिखा बोर्ड लगा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। कार्यालय गुरुद्वारा परिसर में स्थित एक इमारत में है, जो सामुदायिक केंद्र है।

दूतावास

ब्रिटिश कोलंबिया सरकार ने की है मदद

न्यूज18 के मुताबिक, जिस इमारत में यह कार्यालय बनाया गया है, उसका निर्माण ब्रिटिश कोलंबिया सरकार की मदद से हुआ है। सरकार ने हाल में इमारत में लिफ्ट लगाने के लिए 1.25 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए थे। हालांकि, यह सामने नहीं आया है कि सरकार ने धन दूतावास दफ्तर खोलने के लिए दिया था या सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अभी भारत सरकार और कनाडा सरकार की ओर से बयान नहीं आया है।

दावा

कनाडा की खुफिया एजेंसी ने किया था बड़ा दावा

इस साल जून में, कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) ने पहली बार आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक रूप से खालिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया था। एजेंसी ने कहा था कि खालिस्तानी चरमपंथी कनाडा की धरती का उपयोग प्रमुख तौर पर भारत को निशाना बनाकर हिंसा की गतिविधियों को बढ़ावा देने, धन जुटाने और योजना बनाने के लिए कर रहे हैं। भारत कनाडा में खालिस्तान चरमपंथी की गतिविधियों पर चिंता जताता रहा है।