Page Loader
मलयालम अभिनेत्री अपर्णा पी नायर का निधन, घर के अंदर मिला शव
मलयालम अभिनेत्री अपर्णा पी नायर का निधन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aparna_nair_actress)

मलयालम अभिनेत्री अपर्णा पी नायर का निधन, घर के अंदर मिला शव

Sep 01, 2023
10:56 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अपर्णा पी नायर का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है। वह महज 31 साल की थीं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अपर्णा गुरुवार शाम तिरुवनंतपुरम के करमना स्थित अपने घर पर बेहोश पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। अपर्णा के 2 बच्चे हैं।

काम

अपर्णा ने इन फिल्मों में किया काम 

अपर्णा को 'चंदनमाझा', 'आत्मसाखी', 'मैथिली वीन्दुम वरुम' और 'देवस्पर्शम' जैसे टीवी शो में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह 'मेघतीर्थम', 'मुथुगौ', 'अचयन्स', 'कोडथी सक्षमम बालन वकील' और 'कल्कि' सहित कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अपर्णा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म 'मयूखम' से की थी। हालांकि, इसमें उनका कैमियो था। उन्हें दर्शकों के बीच असल पहचान फिल्म 'निवेद्यम' से मिली थी, जो बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई।

आखिरी पोस्ट

अपर्णा का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल 

अपर्णा ने निधन से कुछ घंटे पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आईं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'मेरी उन्नी प्ले गर्ल।' अफसोस, अर्पणा के प्रशंसकों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह उनका आखिरी पोस्ट होगा। उनको इंस्टाग्राम पर 9,000 से अधिक लोग फॉलो करते है। वह अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ तस्वीरें साझा किया करती थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अपर्णा का अंतिम पोस्ट