Page Loader
काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे अयान मुखर्जी समेत ये सितारे
काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन

काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे अयान मुखर्जी समेत ये सितारे

May 28, 2025
07:15 pm

क्या है खबर?

काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा रोनो मुखर्जी का 28 मई को निधन हो गया है। वे पेशे से एक जाने-माने निर्देशक थे। उन्होंने 'तू ही मेरी जिंदगी' (1965) और 'हैवान' (1977) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। रोनो के अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंचीं। रोनो के भतीजे अयान मुखर्जी और भतीजी तनीषा मुखर्जी भी चाचा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। रोनो का अंतिम संस्कार सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट पर किया गया।

निधन

शरबनी मुखर्जी के पिता था रोनो 

इसी साल मार्च में होली के दिन निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेता देब मुखर्जी का निधन हुआ था। परिवार अभी उनके निधन के गम से उबर भी नहीं पाया था कि एक और सदस्य दुनिया को अलविदा कह गया। बता दें कि रोनो अभिनेत्री शरबनी मुखर्जी के पिता थे, जिन्होंने 'बॉर्डर', 'गॉड ऑनली नोज', 'मोहनदास' जैसी फिल्मों में काम किया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें अयान बेहद भावुक दिख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

सामने आए वीडियो