
मलयालम निर्देशक बैजू परवूर नहीं रहे, 42 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और प्रोडक्शन कंट्रोलर बैजू परवूर का निधन हो गया है। उन्होंने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैजू के असामयिक निधन का मुख्य कारण फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है।
बैजू के परिवार ने दावा किया है कि फूड पॉइजनिंग की वजह से निर्देशक को शारीरिक परेशानियां हो रही थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बैजू जिंदगी से जंग हार गए।
बैजू
सोमवार को किया गया अंतिम संस्कार
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बैजू 24 जून को एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कोझिकोड में थे, जिसके बाद घर वापस जाते वक्त उन्होंने होटल में खाना खाया।
इसके बाद बैजू की हालत बिगड़ने पर उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में ले जाया गया। सोमवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बैजू के परिवार में उनकी पत्नी चित्रा और उनके बच्चे (आराध्या और आरव) हैं।
बतौर निर्देशक बैजू की पहली फिल्म 'सीक्रेट' जुलाई, 2024 को रिलीज होगी।