Page Loader
कोरिया के मशहूर अभिनेता चोई जंग वू का निधन, इन फिल्मों से मिली पहचान
कोरिया के मशहूर अभिनेता चोई जंग वू का निधन

कोरिया के मशहूर अभिनेता चोई जंग वू का निधन, इन फिल्मों से मिली पहचान

May 27, 2025
06:13 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरिया के मशहूर अभिनेता चोई जंग वू का 27 मई को निधन हो गया है। उन्होंने 68 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। चोई की एजेंसी ब्लेस ईएनटी ने एक बयान जारी कर इस दुखद खबर की जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने चोई की मौत का कारण नहीं बताया है। चोई का अंतिम संस्कार 29 मई, 2025 को सुबह 10 बजे जिम्पो के वूरी अस्पताल अंतिम संस्कार हॉल में किया जाएगा।

काम

चोई ने इन फिल्मों में किया काम 

चोई को 'द लीजेंड ऑफ द ब्लू सी', 'सीक्रेट लाइफ ऑफ माई सिक्रेटरी', 'सिसीफस' 'सिटी हंटर' और 'डॉक्टर स्ट्रेंजर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी में छोटी-छोटी भूमिका निभाईं। फिर चोई ने बड़े पर्दे का रुख किया और दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई। बता दें कि चोई पिछले कुछ समय से अवसाद और घबराहट की समस्या से जूझ रहे थे।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि