अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न पर भी पड़ा कोरोना का असर, जानिए कब होगा आयोजन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो चुकी हैं।
फिल्मों की शूटिंग शुरु करने की इजाजत बेशक मेकर्स को मिल चुकी है, लेकिन अब भी किसी अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन नहीं किया जा रहा है। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को इस महामारी के कारण स्थगित और रद्द किया जा चुका है।
अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) भी इसी कड़ी में जुड़ गया है।
सुरक्षा
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान को रखते हुए अब IFFM का आयोजन 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फेस्टिवल के मेकर्स एक फिल्म क्लब शुरु करने वाले हैं। जहां फैंस फिल्म निर्माताओं को वर्चुअल मास्टरक्लास के लिए नामांकित कर सकते हैं। इस दौरान डांस परफॉर्मेंस और शॉर्ट फिल्म्स भी दिखाई जाएंगी।
पिछले साल इस फेस्टिवल में रानी मुखर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर जैसे सितारों का आनंद लिया था।
मनोरंजन
घर बैठे फिल्मी प्रेमियों का होगा मनोरंजन
इस बार यह फेस्टिवल कोरोना वायरस के चुनौतिपूर्ण समय का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फेस्टिवल के डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे का कहना है, "यह घर बैठे ही फिल्मी प्रेमियों के मनोरंजन और उन्हें शिक्षित करने का एक अनूठा तरीका है।"
इस फेस्टिवल का आयोजन पहले इसी साल अगस्त में होने वाला था। लेकिन अब अवॉर्ड्स गाला को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
जानकारी
सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब लोगों ने संपर्क तोड़न नहीं
क्रिएटिव इंडस्ट्रीज के मंत्री मार्टिन फोले का कहना है, "सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप लोगों से संपर्क ही तोड़ दें। स्क्रीन के जरिए हम लोगों को कहानियों से जोड़कर उन्हें प्रेरित कर सकते हैं।"
कोरोना का असर
इन अवॉर्ड्स पर भी पड़ा कोरोना का असर
इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की तारीख भी कोरोना के कारण आगे अगले साल के लिए स्थगित कर दी गई थी।
इसके अलावा ऑस्कर अवॉर्ड्स भी अगले साल के लिए टाल दिए गए हैं। इन अवॉर्ड्स का आयोजन अब 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित करने का फैसला किया गया।
वहीं दूसरी ओर इस महामारी की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी फैशन पार्टियों में से एक मेट गाला को भी इस साल आयोजित नहीं किया जा रहा।