करण की पार्टी के वीडियो पर बवाल, विधायक ने कहा- डोप टेस्ट कराकर रिपोर्ट दें स्टार्स
करण जौहर ने बीते शनिवार को पार्टी दी। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई सितारें पहुंचे थे। करण ने खुद इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो के वायरल होते ही लगातार इस पर बवाल मचा हुआ है। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर कहा था कि इस वीडियो में सभी सेलीब्रिटीज नशे में धुत हैं। विधायक ने अब सेलीब्रिटीज से डोप टेस्ट की मांग की है।
विधायक ने ट्वीट कर सेलीब्रिटीज पर ड्रग्स का लगाया था आरोप
दरअसल, विधायक ने इस पार्टी का वीडियो वायरल होते ही ट्वीट किया था, '#उड़ता बॉलीवुड - फिक्शन वसेर्ज रिएलिटी। देखिए किस तरह से बॉलीवुड अपने नशे की स्थिति का प्रदर्शन कर रहा है। मैंने इन सितारों द्वारा ड्रग एब्यूज के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।' इस ट्वीट के बाद जहां कई लोग सेलीब्रिटीज के पक्ष में आएं तो वहीं कई लोग बॉलीवुड सेलीब्रिटीज के खिलाफ ट्वीट कर उन्हें ट्रोल करने लगे।
विधायक का ट्वीट
मिलिंद देवड़ा ने किया था सेलीब्रिटीज का बचाव
विधायक के आरोपों पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने सेलेब्रिटीज का बचाव करते हुए कहा था, 'मेरी पत्नी भी उस पार्टी में मौजूद थी और वीडियो में भी। कोई स्टार ड्रग स्टेट में नहीं था। ऐसी झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें। मैं उम्मीद करता हूं कि आप माफी मांगने की हिम्मत दिखाएंगे।' हालांकि, विधायक ने माफी मांगने से मना कर दिया है। वहीं, लगाातार सोशल मीडिया पर सेलीब्रिटीज पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
मिलिंद देवड़ा का ट्वीट
विधायक से एक यूजर ने पूछा सवाल
वहीं, विधायक के ट्वीट पर एक यूजर ने पूछा कि उन्हें इस बात की परवाह क्यों है कि करण की पार्टी में मौजूद सेलीब्रिटीज नशे में थे या ड्रग्स ले रहे थे। इस पर विधायक ने लिखा, 'वे पब्लिक फिगर्स हैं। उन्हें 'स्टार्स' कहा जाता है और वह कई विशेषाधिकारों का आनंद लेते हैं। क्या वह अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से हर मुद्दे पर हमें भाषण नहीं देते हैं। इसलिए आज वह सभी को जवाब देने के लिए उत्तरदायी हैं।'
सेलीब्रिटीज से किया डोप टेस्ट की रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करने का अनुरोध
इतना ही नहीं विधायक ने एक और ट्वीट कर लिखा कि वह दीपिका, करण, शाहिद, अर्जुन, से अनुरोध करते हैं कि ये सेलीब्रिटीज अपना डोप टेस्ट करवाएं और उसकी रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करें।
जवाब देने के लिए स्टार्स उत्तरदायी- विधायक
विधायक ने की डोप टेस्ट की डिमांड
किसी भी सेलीब्रिटी का नहीं आया अब तक कोई बयान
जानकारी के लिए बता दें कि करण की पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी सहित और भी हस्तियां शामिल हुईं थीं। अब तक इस पर किसी भी सेलीब्रिटी का कोई भी बयान नहीं आया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लगातार फैन्स इस पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं देखने वाली बात यह होगी कि इस पर अगली क्या प्रतिक्रिया आती है।