Page Loader
'कसौटी जिंदगी की' में इन्होंने ली करण सिंह ग्रोवर की जगह, देखिए नए 'मिस्टर बजाज'

'कसौटी जिंदगी की' में इन्होंने ली करण सिंह ग्रोवर की जगह, देखिए नए 'मिस्टर बजाज'

Jun 27, 2020
07:11 pm

क्या है खबर?

एकता कपूर का टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो बन चुका है। इस सीरीयल का हर किरदार दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है। वहीं पिछले कुछ दिनों से शो के एक अहम किरदार मिस्टर बजाज सुर्खियों में बना हुआ है। इसे पहले करण सिंह ग्रोवर निभा रहे थे। लेकिन उन्होंने बीच में ही इसे छोड़ दिया। हालांकि, अब मेकर्स को नए मिस्टर बजाज मिल गए हैं।

नए मिस्टर बजाज

करण सिंह ग्रोवर के बाद मेकर्स को करण पटेल में दिखे नए मिस्टर बजाज

करण सिंह ग्रोवर के शो से बाहर निकलने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल था कि अगला मिस्टर बजाज कौन होगा? इस दौरान गौरव चोपड़ा, शरद केलकर, डिनो मोरिया, करन पटेल, मिलिंद सोमन जैसे सितारों के नाम इस भूमिका के लिए सामने आए। लेकिन अब आखिरकार मेकर्स की तलाश खत्म हुई। उन्हें अभिनेता करण पटेल के रूप में शो के मिस्टर बजाज मिल गए हैं। करण अपने अभिनय से पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

किरदार

2001 में रोनित रॉय बने थे मिस्टर बजाज

2001 में 'कसौटी जिंदगी की' में रोनित रॉय को मिस्टर बजाज के किरदार में देखा गया था। उनके बाद नए सीजन में करण सिंह ग्रोवर ने यह भूमिका निभाई। अब करण पटेल ने TOI से बातचीत में कहा, "मिस्टर बजाज एक आइकॉनिक कैरेक्टर है, जो सालों से लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। इस किरदार को रोनित रॉय और करण सिंह ग्रोवर ने जहां छोड़ा, वहीं से इसे आगे ले जाना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है।"

यादगार भूमिका

मिस्टर बजाज को भी रमन भल्ला जैसे यादगार बनाएंगे करण पटेल

करण का कहना है, "इस किरदार में मैं अपनी तरफ से भी कुछ चीजें जोड़ूंगा। मैं इस किरदार को 'मिस्टर भल्ला' के किरदार जैसा ही हिट बनाना चाहता हूं, जो 6 सालों में न सिर्फ आइकॉनिक बन गया, बल्कि उसे खूब प्यार भी मिला।" बता दें करण ने टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार निभाया था। इसमें उनकी और दिव्यांका त्रिपाठी की कैमेस्ट्री को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था।

वजह

इस वजह से करण ने छोड़ दिया एकता का शो

वहीं अगर करण सिंह ग्रोवर के अचानक शो छोडे़ जाने की बात करें तो कहा जा रहा है कि उन्होंने पेमेंट में कटौती किए जाने की वजह से ऐसा कदम उठाया है। इस बारे में एकता कपूर उनसे बात भी कर चुकी हैं लेकिन करण वापिस से 'कसौटी जिंदगी की' का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार करण अब सिर्फ फिल्मों और वेब सीरीज पर ही ध्यान देना चाहते हैं।