रंगभेद की शिकार हो चुकी हैं अभिनेत्री शांतिप्रिया, बोलीं- अक्षय कुमार ने भी उड़ाया था मजाक
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से दुनियाभर में रंगभेद को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कई बड़ी-बड़ी हस्तियों नें रंगभेद के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई है।
कई सितारों ने रंग गोरा करने के दावे करने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के प्रचार का हिस्सा बनने से भी इंकार कर दिया है।
इसी बहस के अब बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री शांतिप्रिया ने सुपरस्टार अक्षय कुमार ने जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
सांवला रंग
सांवला रंग ही बन गया शांति का दुश्मन
हाल ही में शांतिप्रिया ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में बताया कि उनके सांवले रंग की वजह से कई बार लोगों ने उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा, "अब वक्त बहुत बदल गया है लोग आपके सांवले रंग पर खुलेआम टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन 90 के दशक में ऐसा नहीं था। जब मैं बॉलीवुड में काम करने आई तो मेरा रंग ही मेरा दुश्मन बन गया था।"
मेकअप
सेट पर चिल्लाकर किया जाता था मेकअप पर सवाल
शांतिप्रिया को इस इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के कुछ किस्से याद आ गए।
उन्होंने बताया कि 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सौगंध' के समय का एक किस्सा सुनाया। यह उनकी पहली फिल्म थी। इस दौरान सेट पर उनसे चिल्लाकर सबके सामने पूछा जाता था कि आपका मेकअप किसने किया है?
शांतिप्रिया ने कहा, "इस पर मैं सहम जाती थी और कहती थी मैंने खुद किया है। इसके बाद शूटिंग रोककर मेरा मेकअप दोबारा किया जाता था।"
मजाक
शांतिप्रिया को याद आया अक्षय कुमार का मजाक
शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार से भी जुड़े एक और एक किस्से को याद किया।
'सौंगध' के बाद उनकी अगली फिल्म 'इक्के पे इक्का' भी अक्षय के साथ ही थी। इस फिल्म में एक सीन के लिए शांतिप्रिया को स्किन के रंग का ही स्टॉकर पहनना था।
उन्होंने बताया कि इसे पहने के बाद भी मेरे घुटने इसमें से दिख रहे थे। तभी अक्षय मजाक बनाते हुए कहते हैं, "अरे शांति के पैर में बड़े-बड़े ब्लड क्लॉट्स हैं।"
डिप्रेशन
अक्षय की बातों से डिप्रेशन में चली गई थीं शांतिप्रिया
शांतिप्रिया ने आगे बताया, "अक्षय की बातें सुनकर मैं अपने पैरों को देखने लगी। उन्होंने कई बार इसी बात को दोहराया। इसके बाद मैंने उनसे पूछा कहां है ब्लड क्लॉट्स? तो अक्षय ने कहा अपने घुटने देखो।"
शांतिप्रिया ने कहा, "मै बहुत असहज हो गई। मुझे लगा सब लोग क्या सोच रहे होंगे। मैं हैरान थी इस बात से। इस घटना की वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी।"
गुस्सा
मां से लड़ती थीं शांतिप्रिया
शांतिप्रिया ने बताया कि वो अपनी मां के पास जाकर बहुत रोई थी।
उन्होंने कहा, "मै मां से लड़ती थी कि मुझे सांवला क्यों पैदा किया। तब वह मुझे समझाती थीं कि मेरे फीचर्स हैं और मुझे काम जरूर मिलेगा।"
उन्होंने बताया कि हालांकि, अक्षय उनके अच्छे दोस्त हैं और हमेशा उनकी मदद के लिए खड़े रहते हैं। अब उनमें बहुत बदलाव आ गए हैं। उस समय वह यंग थे और उस उम्र में सभी में लड़कपन होता है।
रंगभेद
शांतिप्रिया के बेटे को भी करना पड़ रहा है रंगभेद का सामना
शांतिप्रिया ने कहा कि अब वह सीनियर हो गई हैं शायद इसलिए उन्हें अब रंगभेद नहीं झेलना पड़ता।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा जो इस समय मॉडलिंग कर रहा है उसे रंगभेद को लेकर काफी कुछ सुनना पड़ता है। आज के लोग भी उसके सांवले रंग का मजाक बनाते हैं।
बता दें कि शांतिप्रिया इन दिनों 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि, उन्होंने फिलहाल इन खबरों की पुष्टि नहीं की है।