कावासाकी बाइक्स पर नए साल में मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना होगा फायदा
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी 'नया साल, नई शुरुआत' अभियान के तहत भारतीय बाजार में अपनी बाइक्स पर इस महीने आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।
इसके तहत आप Z900, निंजा 650, वर्सेस 650, निंजा 300 और निंजा 500 सहित अन्य बाइक्स पर 45,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 31 जनवरी तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेगा।
आइए जानते हैं जापानी कंपनी अपने किस मॉडल पर कितनी छूट दे रही है।
सबसे ज्यादा
इस बाइक पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
जापानी बाइक निर्माता अपनी सबसे किफायती स्पोर्ट्स बाइक में से एक निंजा 300 पर 30,000 रुपये की छूट दे रही है। इस एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल की कीमत 3.43 लाख रुपये है।
इसी प्रकार आप निंजा 500 स्पोर्ट्स बाइक के बकाया स्टॉक पर 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस दोपहिया वाहन की कीमत 5.24 लाख रुपये है।
इसके अलावा कावासाकी निंजा 650 सबसे ज्यादा 45,000 रुपये छूट के साथ उपलब्ध है। इस बाइक की कीमत 7.16 लाख रुपये है।
एडवेंचर टूरर
एडवेंचर टूरर पर होगी इतनी बचत
स्टॉक में बची हुई वर्सेस 650 एडवेंचर टूरर को 30,000 रुपये की छूट के साथ घर ला सकते हैं। 2 रंग विकल्पों में उपलब्ध इस मोटरसाइकिल की कीमत 7.77 लाख रुपये है।
इसमें 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
2024 कावासाकी Z900 पर 40,000 रुपये की छूट दी जा रही है। यह 2 रंगों-मेटैलिक स्पार्क ब्लू और मेटैलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे में उपलब्ध है और कीमत 9.29 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।