तीन महीनों बाद शुरु हुई टीवी सीरियल्स की शूटिंग, इस तरह रखा गया सुरक्षा का ध्यान
लॉकडाउन के कारण 100 दिनों के बाद अब हालात थोड़े सामान्य होने लगे हैं। लोग वापिस अपने काम पर लौटना शुरु हो गए हैं। 31 मई को महाराष्ट्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद आखिरकार टीवी सीरियल्स शूटिंग भी धीरे-धीरे शुरु की जा रही है। वहीं, शुक्रवार को निर्माता-अभिनेता जेडी मेजीठिया सब टीवी के शो 'भाकरवाड़ी' के सेट पर भी पहुंच गए। वह सुरक्षा के इंतेजाम देखने के लिए एक घंटे पहले ही सेट पर पहुंच गए।
सिर्फ 30 प्रतिशत क्रू मेंबर्स ही किए शामिल
शूटिंग के पहले दिन सेट पर मौजूद टीम से एक बार फिर से दिशा-निर्देशों को दोहराया गया। शो के निर्माता मजीठिया ने सेट पर सिर्फ 30 प्रतिशत ही क्रू को शामिल किया था। इसमें अभिनेता देवेन भोजानी, अक्षय केलकर, अक्षिता मुद्गल, परेश गणत्रा और कुछ चुनिंदा टेक्नीशियन्स ही शामिल थे। सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सेट पर लॉकर बना दिए गए हैं। जिसमें सेट पर आने वाले लोगों को अपने जूते उतारकर वहां की ही चप्पल पहननी होगी।
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए छाते का इस्तेमाल
मजीठिया ने बताया कि सेट पर सभी को एक छाता दिया है जिसका इस्तेमाल कर लोगों सोशल डिस्टेंसिंग रख पाएंगे। उनके पास एक नर्स भी है, जो एंट्री से पहले ही सबका तापमान जांचती हैं। इसके अलावा जब कोई सीन को शूट नहीं हो रहा इस समय अभिनेताओं को मास्क और ग्लव्स पहनकर रखने अनिवार्य हैं। यहां कुछ स्पॉट बॉयज भी रखे गए हैं। जिन्हें प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक PPE किट मिली है।
देखिए मजीठिया का सोशल डिस्टेंसिंग का मजेदार आइडिया
मजीठिया ने शुरु किया नया कॉन्सेप्ट
मजीठिया ने आगे बताया कि उन्होंने सेट पर एक नया कॉन्सेप्ट शुरु किया है जिसका नाम है, 'सेनिटाइजर शेयर करो।' उन्होंने कहा कि अब तक लोग सेट पर गुटखा और सिगरेट जैसी हानिकारक चीजों को शेयर करते थे। लेकिन अब उन्होंने सेट पर इन चीजों को बैन कर दिया है। इसके अलावा लंच के समय सभी को पैक्ड खाना मिलेगा। जिसे कोई साथ मिलकर नहीं, बल्कि दूर-दूर अपनी जगह पर बैठकर ही खाएंगे।
घर से ही तैयार होकर सेट पर पहुंचे देवेन
देवेन भोजानी सेट पर घर से ही तैयार होकर पहुंचे। इस बारे में उन्होंने कहा, "हमारे मेकअप रूम्स हमारे सेट पर पहुंचने से पहले ही सेनिटाइज किए जा चुके थे। जबकि मुझे दो दिन पहले ही मेकअप किट मिल गई थी। जिसे मैंने घर पर ही अच्छी तरह सेनिटाइज किया।" उन्होंने आगे बताया, "लॉकडाउन में मैंने मेकअप करना सीखा था। इसलिए मैं पहले से ही तैयार होकर सिर्फ कैमरा के सामने पेश होने के लिए पहुंच गया।"
इन टीवी सीरियल्स की भी शूटिंग भी दिशा-निर्देशों के साथ हुई शुरु
'भाकरवाड़ी' के अलावा कलर्स चैनल के शो 'छोटी सरदारनी', 'शुभारंभ', 'नागिन 4', एंड टीवी के 'संतोषी मां', 'एक महानायक डॉक्टर बी आर आंबेडकर' स्टार प्लस के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और 'ये है चाहतें और जी टीवी के 'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे शोज की शूटिंग भी शुरु कर दी गई है। कहा जा रहा है कि 15 जुलाई से टीवी शो के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे।