बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: जसप्रीत बुमराह बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', जानिए उनके रिकॉर्ड्स और आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया।
इस जीत के साथ ही मेंजबान टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 पर 3-1 से कब्जा जमाया।
इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
आइए बुमराह के प्रदर्शन और उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
बुमराह ने सीरीज में चटकाए सर्वाधिक 32 विकेट
बुमराह ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत के साथ सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए। उन्होंने 3 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए।
वह चोट के कारण सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके।
उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 10 पारियों में 21.36 की औसत के साथ 25 विकेट अपने नाम किए।
स्कॉट बोलैंड ने 21 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 18 विकेट चटकाए।
रिकॉर्ड
विदेशी सरजमीं पर एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय
बुमराह विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय बने। उन्होंने बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा है।
बेदी ने साल 1977-78 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 5 मैच में 23.87 की औसत से 31 विकेट झटके थे।
तीसरे स्थान पर भागवत चंद्रशेखर हैं। उन्होंने भी 1977-78 की ही सीरीज में 5 टेस्ट में 25.14 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए थे।
सुभाष गुप्ते ने साल 1953-54 के वेस्टइंडीज दौरे पर 27 विकेट लिए थे।
रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय
बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की किसी एक सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।
उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी की है।
बता दें कि हरभजन ने साल 2000-01 की सीरीज में 3 टेस्ट खेलते हुए 17.03 की औसत से 32 विकेट लिए थे।
उन्होंने 17.03 की औसत से गेंदबाजी की थी और 4 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।
रविचंद्रन अश्विन 29 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
आंकड़े
बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि
बुमराह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी एक टेस्ट सीरीज के दौरान 3 या उससे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने।
उन्होंने सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में कुल 8 विकेट (5/30 और 3/42) लिए और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
इसके बाद ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट (6/76 और 3/18) हासिल किए।
मेलबर्न टेस्ट में भी उन्होंने 9 सफलताएं (4/99 और 5/57) अपने नाम की।
SENA
SENA देशों में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय
इस सीरीज के दौरान ही बुमराह SENA देशों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।
उन्होंने SENA देशों में 31 टेस्ट खेले, जिसमें 21.02 की औसत के साथ 145 विकेट लिए हैं।
बुमराह ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। इस पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने SENA देशों में 35 मैचों की 67 पारियों में 37.04 की औसत से 141 विकेट लिए थे। उनके नाम 5 बार 5 विकेट हॉल थे।