Page Loader
अनोखे कॉन्सर्ट में कोरोना वॉरियर्स को सलाम करेंगा बॉलीवुड, इससे हुई कमाई करेंगे दान

अनोखे कॉन्सर्ट में कोरोना वॉरियर्स को सलाम करेंगा बॉलीवुड, इससे हुई कमाई करेंगे दान

May 02, 2020
08:36 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसके बावजूद परिस्थितियां लगातार बिगड़ती जा रही हैं। हालांकि, जहां एक लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर मदद करने वाले हाथ भी आगे आ रहे हैं। सरकार वायरस से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। वहीं इस दौरान फिल्मी हस्तियों ने भी इस लड़ाई में पूरा साथ दिया है। सितारे कोरोना के प्रति जागरुक अभियान भी चला रहे हैं।

कॉन्सर्ट

बॉलीवुड हस्तियां करेंगी डिजिटल कॉन्सर्ट

अब एक बार फिर से पूरा बॉलीवुड कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा हो गया है। दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि फिल्मकार करण जौहर और जोया अख्तर के एक शानदार और अनोखे कॉन्सर्ट का आयोजन करने जा रहे हैं। उनके इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शरीक होने वाली हैं। इस कॉन्सर्ट को 'I for India' नाम दिया गया है। इसके जरिए जो धनराशि जमा की जाएगी उसे गिव इंडिया फाउंडेशन को दान कर दिया जाएगा।

सराहना

कोरोना वॉरियर्स को दिया जाएगा सम्मान

इस कॉन्सर्ट के जरिए उन लोगों को सम्मान देने की कोशिश की जा रही है, जो इस मुश्किल समय में अपनी जान खतरें में डालकर इससे पीड़ित लोगों की मदद में डटकर खड़े हैं। जिनमें डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान सभी सितारों को अपने वीडियोज बनाकर जोया और करण को भेजने वाले हैं। इसके बाद वह इसे इकट्ठा करके एक शो की तरह तैयार करेंगे।

स्टार कास्ट

ये सितारे आएंगे नजर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर सहित कई हस्तियां शामिल होने वाली हैं। खबरें हैं कि इस कॉन्सर्ट में ऋतिक को किशोर कुमार का कोई गाना गुनगुनाते हुए देखा जाएगा। इस कॉन्सर्ट को रविवार शाम 07:30 बजे फेसबुक पर 'facebookappindia' पेज पर स्ट्रीम किया जाएगा।

जानकारी

पहले बढ़ाया गया था लोगों का हौसला

बता दें कि इससे पहले एक शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' के जरिए भी लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की कोशिश की गई थी। इसमें लोगों को घरों में ही रहने का संदेश दिया गया था। इसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और रणबीर कपूर जैसे सितारे दिखे थे। इसके अलावा गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया' भी रिलीज किया गया था। इससे होने वाली कमाई को भी केंद्र और राज्य सरकार को दान कर दिया गया था। इसमें अक्षय कुमार और कार्तिक जैसे सितारे दिखे थे।