
बेटी आराध्या के कारण अभिषेक बच्चन नहीं करते इंटीमेट सीन, कई फिल्मों से धोना पड़ा हाथ
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल का सफर पूरा कर चुके हैं। इस दौरान वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बने तो कई फिल्मों से निकाले भी गए।
इस सफर को लेकर अभिषेक का कहना है कि बेटी आराध्या के जन्म के बाद उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी कुछ फैसले किए थे।
इनमें एक यह था कि वह फिल्मों में कभी इंटीमेट सीन्स नहीं देंगे। इस कारण उन्हें कई फिल्मों से हाथ भी धोना पड़ा।
इंटीमेट सीन्स
पिता बनने के बाद इंटीमेंट के लिए नहीं सहज नहीं होते अभिषेक
अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अपने 2 दशक के सफर की कुछ यादों को शेयर किया है। उन्होंने अब अपने इस सफर को लेकर एक इंटरव्यू में जर्नलिस्ट राजीव मसंद से काफी बातें की।
जब अभिषेक से पूछा गया कि पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी में कैसे बदलाव आए? इस पर उन्होंने कहा कि इससे एक चीज तो पूरी तह बदल गई है कि अब मैं कुछ खास तरह की फिल्में और सीन्स करने में सहज नहीं हो पाता।
फैसला
अपने फैसले से खुश हैं अभिषेक
अभिषेक ने आगे कहा, "मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिससे मेरी बेटी असहज महसूस करे। या फिर वो हमसे सवाल करें कि यह क्या हो रहा है?"
अभिषेक ने कहा कि वह अपने इस फैसले से खुश भी हैं क्योंकि वह रोमांटिक सीन्स करने में पहले भी सहज नहीं थे।
उन्होंने कहा कि वह इंटीमेट सीन्स के लिए पहले भी सहज नहीं थे और आगे भी कभी नहीं हो पाएंगे।
जानकारी
पहले ही डायरेक्टर से बात कर लेते अभिषेक
अभिषेक ने बताया कि वह अपनी किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले ही डायरेक्टर से बोल देते हैं कि इसमें अगर कोई भी इंटीमेट सीन है तो वह इस फिल्म में काम नहीं कर पाएंगे।
फिल्में
कई फिल्मों से निकाला गया
अभिषेक ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उनकी ऐसी शर्त की वजह से उन्हें कई फिल्में खोनी भी पड़ी हैं। हालांकि, उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है।
उनका कहना है कि उनका एक क्रिएटिव प्वॉइंट ऑफ व्यू है। जबकि निर्माता-निर्देशकों का अपना अलग क्रिएटिव प्वॉइंट ऑफ व्यू होता है। इसके साथ वह कोई समझौता नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा, "मैं उनके इस फैसले का भी पूरा सम्मान करता हूं और वह लोग भी जगह ठीक हैं।"
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन
अभिषेक के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जिया' में देखा गया था। फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया है।
अब उन्हें जल्द ही फिल्म 'लुडो', 'द बिग बुल' और 'बॉब बिस्वास' में देखा जाने वाला है।
इसके अलावा इन दिनों अभिषेक अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि वह 'ब्रीद 2' वेब सीरीज में दिखाई देने वाले हैं।