सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: शक के घेरे में यशराज बैनर, दो लोगों से हुई पूछताछ
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं।
मुंबई पुलिस अब इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस सुशांत से जुड़ा हर एंगल खंगाल रही है।
इस जांच के दौरान अब तक 27 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। शनिवार को यशराज फिल्म्स के दो अहम लोगों से बात की गई है।
इसमें कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा और यशराज फिल्म्स के एक्स वाइस प्रेसिडेंट आशीष सिंह का नाम भी शामिल है।
पूछताछ
कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से हुई पूछताछ
मुंबई के DCP अभिषेक त्रिमुखे ने इस बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि फिलहाल यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से बांद्रा पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार शानू से इस दौरान कास्टिंग की प्रक्रिया के बारे में समझा गया। इसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि नवोदित कलाकारों को यशराज फिल्म्स के लिए किन चरणों को पास करना होता है।
हालांकि, इस पूछताछ के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई।
जानकारी
यशराज ने की सुशांत के साथ तीन फिल्में साइन
सुशांत ने यशराज फिल्म्स ने तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्स साइन किया था। जिसमें एक 'शुद्ध देसी रोमांस' और दूसरी 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' थी। लेकिन उनकी तीसरी फिल्म 'पानी' सुशांत के साथ नहीं बनाई गई। इसी कारण यशराज बैनर भी शक की नजरों में है।
बयान
आशीष सिंह और आशीष पाटिल का बयान भी हो चुका है दर्ज
यशराज फिल्म्स के एक्स-वाइस प्रेसिडेंट आशीष सिंह से भी पुलिस ने पूछताछ की। आशीष ने इस बात का खुलासा किया कि सुशांत और यशराज बैनर के बीच किसी भी वजह से मनमुटाव नहीं थे।
उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच साल से सुशांत के साथ संपर्क में थे। सूत्रों के अनुसार आशीष से भी पुलिस को खास सबूत नहीं मिल पाए हैं।
पुलिस इस सिलसिले में यशराज बैनर के बिजनेस हेड आशीष पाटिल का भी बयान दर्ज किया गया।
दुखद
हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार वह छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। कहा जा रहा है कि आत्महत्या से कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।
उनका अचानक जाना लोगों के लिए गहरा सदमा है। कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि उनके जैसा जिंदादिल शख्स आत्महत्या कर सकता है।