स्पेन के कॉलेज में पढ़ाई जाती है ऋतिक रोशन की 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा'
बॉलीवुड फिल्मकार जोया अख्तर ने अपनी 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' को इतनी खूबसूरती से दर्शकों के सामने पेश किया है कि इसे जितनी बार भी देखो आप कभी इससे बोर नहीं होंगे। फिल्म की पूरी शूटिंग स्पेन की शानदार जगहों पर हुई है। शायद ही किसी को यह बात पता होगी कि इस फिल्म को स्पेन के कॉलेजों में मार्केटिंग मैनेजमेंट के कोर्स में सिलेबस के तौर पर शामिल किया गया है।
इस फिल्म की रिलीज के बाद 65 फीसदी तक बढ़ा स्पेन का टूरिज्म
फिल्म की रिलीज के बाद भारी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने के लिए स्पेन जाने लगे। इससे वहां का टूरिज्म 65 फीसदी तक बढ़ा। इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए इस फिल्म को स्पेन के कॉलेजों में मार्केटिंग सिलेबस में शामिल किया गया। इसके जरिए छात्रों को यह समझाने की कोशिश की गई कि कैसे इस फिल्म ने स्पेन का टूरिज्म बढ़ाया। बॉलीवुड की कम ही फिल्में ऐसी हैं जिन्हें एकेडमिक कोर्स में जगह मिली है, खासतौर से विदेशों में।
इस फिल्म ने ही लोगों को बताया, क्या है टोमाटीना फेस्टिवल
फिल्म में स्पेन का लोकप्रिय फेस्टिवल टोमाटीना भी दिखाया है। इसी से ज्यादातर भारतीय दर्शकों को इस तरह के किसी उत्सव के बारे में पता चला। फिल्म में रोड ट्रिप के दौरान स्पेन की कई दूसरी भी दिलकश चीजें भी देखने को मिली। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं है कि फिल्म की वजह से स्पेन का टूरिज्म बढ़ गया। इस नजरिए से देखें तो यह बात भी हैरान नहीं करती कि इसे स्पेन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जा रहा है।
ऐसी थी फिल्म की कहानी
फिल्म में तीन ऐसे स्कूल के दोस्तों की कहानी को दिखाया है। जो अपनी जिंदगी में इतने बिजी हो चुके हैं कि सालों से एक दूसरे से नहीं मिले। इसमें से एक दोस्त की शादी होने वाली है, लेकिन इससे पहले वह पुराने दोनों दोस्तों के साथ स्पेन रोड ट्रिप पर जाना चाहता है। तीनों ट्रिप के लिए निकल तो पड़ते हैं, लेकिन ये एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। हालांकि, इनके साथ यह सफर बेहद शानदार रहता है।
फिल्म ने दुनियाभर में किया था शानदार कारोबार
इस फिल्म ने दुनियाभर में बेहद शानदार कमाई की थी। 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' को 55 करोड़ रुपये की लागत मे बनाया गया था। हालांकि, फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत करते हुए केवल 7.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन बाद में इसकी कारोबार बढ़ता गया। इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 90 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं पूरी दुनिया में फिल्म ने 153 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
फिल्म में नजर आए थे सितारे
फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कटरीना कैफ और कल्कि कोचलीन जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आए थे। सभी ने अपनी भूमिकाओं को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि दर्शक आसानी से इनके साथ खुद को कनेक्ट कर पाए। इनके अलावा फिल्म में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री नवल भी दिखाई दिए। हालांकि, इन दोनों का ही किरदार काफी छोटा था, लेकिन इसमें भी वह दमदार अंदाज में नजर आए।
क्या बनने जा रहा है इस फिल्म का सीक्वल?
पिछले कुछ वक्त से फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि, डायरेक्टक जोया अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें पहले पार्ट जैसी ही शानदार कहानी मिली तो वे इस पर जरूर काम करेंगी। फिलहाल वह सिर्फ इसके बारे में सोच रही हैं। इसके अलावा जोया ने यह भी कहा था कि वह अपनी पिछली फिल्म पूरी टीम को बहुत याद करती हैं और उनके दोबारा काम करने लिए उत्सुक हैं।