छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक पुलिस जवान शहीद
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार शाम को नक्सलियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया।
हालांकि, इस दौरान पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस ने चारों नक्सलियों के शवों के साथ उनके हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस अब इलाके में गहन सघन तलाशी अभियान चलाकर नक्सलियों का सफाया करने में जुटी है।
अभियान
कैसे हुई नक्सलियों से मुठभेड़?
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की पुलिस टीमों के साथ जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) की टीमों ने संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाया था।
इस दौरान टीम के अबूझमाड़ के जंगलों में पहुंचते ही नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी कार्रवाई की और 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि, DRG हैड कांस्टेबल सन्नू करम इसमें शहीद हो गए।
हथियार
सुरक्षा बलों ने बरामद किए ये हथियार
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद रविवार सुबह जवानों ने नक्सलियों के शवों के साथ AK-47 और सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) जैसे स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। इससे साफ है नक्सलियों के पास हथियारों की कमी नहीं है। ऐसे में अब सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इधर, शहीद हुए हैड कांस्टेबल की शहदात पर पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है और उनके परिजनों को भी इसकी सूचना कर दी है।