कृति सैनन से कार्तिक आर्यन तक, इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके ये सितारे
फिल्मी दुनिया बहुत बड़ी है। यहां कुछ सितारे हैं, जिन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी की, वहीं कुछ पर अभिनय का भूत इस कदर सवार था कि वे सबकुछ छोड़-छाड़ फिल्मों में चले आए। बहरहाल, आज यानी 15 सितंबर को पूरे भारत में इंजीनियर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में हम आपको उन भारतीय सितारों से मिलवा रहे हैं, जो यूं तो इंजीनियर बनने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बन गए एक्टर।
कृति सैनन और तापसी पन्नू
'मिमी', 'लुका छुप्पी' और 'क्रू' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय का दम दिखा चुकीं अभिनेत्री कृति सैनन ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने नोएडा के JP इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। उधर अभिनेत्री तापसी पन्नू दिल्ली के गुरु तेज बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफे टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।
कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल
कार्तिक आर्यन ने मुंबई से बायोटेक टेक्नोलॉजी में इंजिनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्मी दुनिया की ओर रुख कर लिया और अपनी पहली ही फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। दूसरी ओर अभिनेता विक्की कौशल ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। हालांकि, उनके माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियर बनें, लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड में ले आई।
सोनू सूद और सुशांत सिंह राजपूत
अभिनेता सोनू सूद भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने नागपुर में स्थित यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है, लेकिन फिल्मों में दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और फिर फिल्मी दुनिया में एंट्री ले ली। उधर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में 7वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया था।
कादर खान और आर माधवन
उधर दिग्गज अभिनेता कादर खान पढ़ाई में भी अव्वल रहे। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने बॉम्बे (मुंबई) यूनिवर्सिटी के मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज इस्माइल युसुफ से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर माधवन ने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा भी उन्हीं की तरह बड़ा इंजीनियर बने, लेकिन माधवन का दिल अभिनय में बसता था।
जितेंद्र कुमार
'पंचायत' के अभिषेक सर और 'कोटा फैक्ट्री'के जीतू भैया को कौन नहीं जानता। IIT खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान जितेंद्र कुमार को अभिनय पसंद आने लगा। अभिनय की लत ऐसी लगी कि वह सिविल इंजीनियर के बजाय अभिनेता बन गए।