
अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' की नई रिलीज तारीख से उठा पर्दा
क्या है खबर?
अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'खेल खेल में' उनकी आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार है।
यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने इस फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 'खेल खेल में' अब 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है।
खेल खेल में
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगा 'खेल खेल में' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'खेल खेल में' का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' से होगा। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'खेल खेल में' भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है, जो कॉमेडी, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर होगी।
मुदस्सर अजीज ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
तापसी पन्नू, वाणी कपूर और फरदीन खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
This Independence Day, step into a mad world of laughter, drama & loads of fun! Mark your calendars for August 15, 2024 when #KhelKhelMein hits the theatres. #KhelKhelMein #August15 @akshaykumar @taapsee @FardeenFKhan @Vaaniofficial @AmmyVirk #AdityaSeal @ItsMePragya… pic.twitter.com/gAe22AvRF2
— T-Series (@TSeries) June 12, 2024