नेटफ्लिक्स ने खरीदे कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' के OTT राइट्स
राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्रू' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में पहली बार कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की तिगड़ी देखने को मिली है। प्रशंसक पहले दिन का पहला शो देखने के लिए बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचे। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है। अब 'क्रू' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
मई के अंत तक हो सकता का प्रीमियर
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रू' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर मई के अंत तक किया जा सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 'क्रू' में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी मेहमान भूमिका में हैं। राजेश शर्मा और शाश्वत चटर्जी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'क्रू' पहले दिन 7 से 8 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'क्रू' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।