
तापसी पन्नू हुईं सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे प्रशंसक से परेशान, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
तापसी पन्नू का नाम उन अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है, जो अपने अभिनय के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं।
फिलहाल तापसी का एक वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
सामने आए इस वीडियो में तापसी को सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक प्रशंसक से परेशान होते हुए देखा जा सकता है।
तापसी को गुस्से में कहती हैं, "हट जाइए, अब आप बहुत पास आ रहे हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#TaapseePannu Gets Irked As Fans Get Too Close To Her For Selfie pic.twitter.com/dfKUlCU8W9
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) June 13, 2024
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसी
तापसी को आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
अब तापसी फिल्म 'खेल खेल में' नजर आएंगी। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अक्षय कुमार, वाणी कपूर और फरदीन खान भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
इसके अलावा विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी तापसी के खाते से जुड़ी है।