
GATE 2023 की तैयारी में ये रणनीति आएगी आपके काम, मिलेगी सफलता
क्या है खबर?
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसका आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को किया जाएगा।
इस परीक्षा में अब लगभग पांच महीने का समय बचा है, ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
अगर आप भी GATE में शामिल होने वाले हैं तो हम आपको इस परीक्षा की तैयारी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे।
GATE
GATE क्या है?
प्रमुख शैक्षिक संस्थानों के इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश और PSUs में भर्ती के लिए GATE का आयोजन किया जाता है।
यह परीक्षा कुल 29 विषय क्षेत्रों के लिए आयोजित की जाती है।
इसमें इंजीनियरिंग, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस समेत विभिन्न ग्रेजुएट विषयों की व्यापक समझ का टेस्ट लिया जाता है।
इस परीक्षा में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर चुके और अंतिम वर्ष के छात्र शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
GATE का परीक्षा पैटर्न कैसा होता है?
GATE एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें वैकल्पिक प्रकार के कुल 65 प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह परीक्षा कुल 100 अंक की होगी और इसके लिए उम्मीदवार को तीन घंटे का समय मिलेगा।
अगर उम्मीदवार एक अंक वाले प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो उसके 1/3 अंक कटेंगे। अगर वह दो अंक वाले प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो उसके 2/3 अंक कटेंगे।
इस बार GATE का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर कर रहा है।
पेपर
GATE में किस भाग से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
GATE की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि इस पेपर में दो भाग होते हैं।
पहले भाग में जनरल एप्टीट्यूड और दूसरे में जिस स्ट्रीम के पेपर के लिए आवेदन किया है, उससे संबंधित प्रश्न पूछ जाते हैं।
इसमें इंजीनियरिंग मैथ्स से 13 अंक (13 प्रतिशत) के प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि जनरल एप्टीट्यूड से 15 अंक (15 प्रतिशत) के प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसके अलावा 72 अंक (72 प्रतिशत) उम्मीदवार की स्ट्रीम से जुड़े होते हैं।
सिलेबस
जनरल एप्टीट्यूड का सिलेबस कैसा होता है?
GATE के जनरल एप्टीट्यूड सिलेबस में चार सेक्शन होते हैं, वर्बल एप्टीट्यूड, एनॉलिटिकल एप्टीट्यूड, स्पेशल एप्टीट्यूड और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड।
इन सभी सेक्शन को उम्मीदवार के कोर्स के साथ-साथ अन्य पहलुओं के ज्ञान का टेस्ट करने के लिए तैयार किया गया है।
वर्बल और नॉन वर्बल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड की तैयारी के लिए आप डॉ आरएस अग्रवाल की किताब पढ़ सकते हैं और अंग्रेजी व्याकरण और रचना की तैयारी के लिए रेन एंड मार्टिन की किताब पढ़ सकते हैं।
रणनीति
जनरल एप्टीट्यूड की तैयारी के लिए ये रणनीति आएगी काम
जनरल एप्टीट्यूड की तैयारी के लिए GATE के सभी स्ट्रीम के पुराने पेपर जरूर देखें।
पेपर शुरू करने से पहले उम्मीदवार अंग्रेजी के सभी शब्द और उनके आगे का सीरियल नंबर लिख लें। इस रणनीति से उम्मीदवार जब एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न हल करता है तो उसका काफी समय बचता है।
इसके साथ-साथ उम्मीदवार को अंग्रेजी अखबार भी रोजाना पढ़ना चाहिए ताकि उसकी शब्दावली मजबूत हो सके और उसका अंग्रेजी व्याकरण का भाग अच्छा हो।
तैयारी
पुरान पेपर हल करने और मॉक टेस्ट देने से बेहतर होगी GATE की तैयारी
आपने इंजीनियरिंग की जिस स्ट्रीम के तहत GATE पेपर के लिए आवेदन किया है, उसके पुराने पेपर जरूर हल करें।
इसके अलावा फॉर्मूलों, जरूरी टॉपिक और पेपर में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों के नोट्स बना लें। इससे आपको परीक्षा के अंतिम समय में रिवीजन करने में आसानी होगी।
इसके साथ-साथ उम्मीदवार मॉक टेस्ट भी देते रहें ताकि आपको यह पता चल सकेगा कि आप कहां कमजोर हैं और फिर आप उस अनुसार मेहनत कर सकें।