कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की 'क्रू' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि इसके जरिए यह तिकड़ी पहली बार पर्दे पर दिखी है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा कारोबार किया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'क्रू' पहले दिन अच्छा कारोबार कर सकती है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं कमाई के संभावित आंकड़े।
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'क्रू' पहले दिन टिकट खिड़की पर 8 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'क्रू' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
इन फिल्मों से हो रहा 'क्रू' का सामना
'क्रू' का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है तो वहीं एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखी है। राजेश शर्मा और शाश्वत चटर्जी ने भी 'क्रू' में अपने अभिनय का तड़का लगाया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी मेहमान भूमिका में हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'क्रू' का सामना 'योद्धा', 'शैतान', 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'स्वतंत्र वीर सावरकर' से हो रहा है।