'सेक्टर 36' अच्छी लगी तो देखिए ये साइको थ्रिलर फिल्में, डर के मारे कांप जाएगी रूह
इन दिनों अभिनेता विक्रांत मैसी चर्चा में हैं। वजह है उनकी फिल्म 'सेक्टर 36' जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म में विक्रांत की खासतौर से खूब तारीफ हो रही है। साइको किलर बने विक्रांत की रोंगटे खड़े कर देने वाली अदाकारी से दर्शक बेहद प्रभावित हैं। फिल्म के जरिए दर्शकों को रोमांच का जबरदस्त डोज मिला है। आइए आज हम आपको ऐसी ही कुछ साइको थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें देख आपकी हालत खराब हो जाएगी।
'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट'
ये कहानी है एक सीरियल किलर की, जो फिल्म का रिव्यू करने वाले क्रिटिक्स का कत्ल कर रहा है और कत्ल भी काफी बेहरमी से। वो कहीं शरीर पर इतने जख्म छोड़ देता है तो कहीं शरीर के अलग-अलग टुकड़े पूरे स्टेडियम में अलग-अलग जगह बिखेर देता है। आर बाल्की ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में दुलकर सलमान और सनी देओल के अभिनय की खूब तारीफ हुई। ZEE5 पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
'एक विलेन'
अगर आप साइको थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एक विलेन' भी आपकी कसौटी पर खरी उतरेगी। इसमें भी कूट-कूटकर सस्पेंस भरा हुआ है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 39 करोड़ रुपये था। इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 170 करोड़ रुपये कमाए थे। डिज्नी+हॉटस्टार पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
'रमन राघव 2.0 '
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह साइको क्राइम थ्रिलर फिल्म 2016 में आई थी। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल और शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें नवाज के किरदार ने सभी को डरा दिया था। उन्होंने रमन्ना नाम के एक सनकी या मानसिक तौर से विक्षिप्त साइकोपैथ किलर का किरदार निभाया, जो एक के बाद कई हत्याएं सिर्फ इसलिए करता है, क्योंकि उसे मारते वक्त एक अजीब सा मजा आता है। यह फिल्म ZEE5 पर है।
'मर्दानी 2'
रानी मुखर्जी 'मर्दानी' के बाद 'मर्दानी 2' लेकर आईं। यह भी दर्शकों को बेहद पसंद आई। इस फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जो सांसें अटका देते हैं। फिल्म में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक ऐसा विलेन है, जिसकी दरिंदगी का खेल देख उससे नफरत हो जाती है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्देशन गोपी पुथरान ने किया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद 27 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 67 करोड़ रुपये कमाए थे।