
विक्की कौशल से तापसी पन्नू तक, इन कलाकारों ने कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर रखा बॉलीवुड में कदम
क्या है खबर?
फिल्मी जगत में कई कलाकार हैं, जो बॉलीवुड में अन्य नौकरियां करने के बाद अपनी किस्मत आजमाते हैं।
कोई अपने माता-पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए नौकरी की, तो किसी के मन में नौकरी करते-करते अभिनय के क्षेत्र में नाम कमाने का मन बनाया।
ऐसे में इंडस्ट्री में ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए अच्छे खासे पैसों की कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी।
चलिए जानते हैं इन सितारों के बारे में।
#1 और #2
रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने भी सिनेमा की दुनिया में आने से पहले कॉर्पोरेट जगत में नौकरी की है।
अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन कंपनी से की थी, लेकिन बाद में उन्होंने 'बैंड बाजा बारात' से डेब्यू किया।
इन दिनों 'अमर सिंह चमकीला' के लिए सुर्खियों में परिणीति चोपड़ा ने इंवेसटमेंट बैंकर के रूप में काम किया था। हालांकि, बाद उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में हाथ आजमाया।
#3 और #4
विक्की कौशल और तापसी पन्नू
अपने बेमिसाल अभिनय से किसी भी किरदार में जान फूंक देने वाले विक्की कौशल ने भी कॉर्पोरेट जगत को छोड़ अभिनय में अपना करियर बनाना सही समझा।
दरअसल, अभिनेता इंजीनियरिंग से स्नातक किया, लेकिन उन्होंने कॉर्पोरेट दुनिया में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई।
तापसी पन्नू ने बाहर से आकर महज अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है।
वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं, लेकिन वहां उन्हें मजा नहीं आया और उन्होंने 'चश्मे बद्दूर' से करियर शुरू किया।
#5 और #6
अमीषा पटेल और आयुष्मान खुराना
'कहो ना प्यार है', 'गदर' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों में नजर आईं अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कथित तौर पर अभिनय को आगे बढ़ाने के लिए मॉर्गन स्टेनली की नौकरी की पेशकश को अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने थिएटर से करियर शुरू किया।
अलग-अलग मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले आयुष्मान खुराना ने अभिनेता बनने से पहले रेडियो जॉकी, वीडियो जॉकी के रूप में काम किया था।
#7 और #8
जॉन अब्राहम और सोहा अली खान
बॉलीवुड के एक्शन अभिनेता जॉन अब्राहम का नाम भी इस सूची में शुमार है। उन्होंने इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट से ग्रैजुएशन की थी, लेकिन कॉर्पोरेट में नौकरी नहीं की।
पढ़ाई-लिखाई पूरी होने के बाद जॉन ने पहले मॉडलिंग और फिर अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा।
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर और अभिनेता सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने थिएटर और अभिनय से अपने प्यार के लिए बैंकिंग करियर छोड़ दिया था।