
विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
'सैम बहादुर' की सफलता के बाद अब विक्की कौशल फिल्म 'बैड न्यूज' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म में विक्की की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। अभिनेता और गायक एमी विर्क भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
ताजा खबर यह है कि 'बैड न्यूज' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।
बैड न्यूज
करण जौहर हैं फिल्म के निर्माता
कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर 'बैड न्यूज' के निर्देशन के कमान आनंद तिवारी ने संभाली है तो वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
करण ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'तो शुरू करें? एडवांस बुकिंग शुरू। इस साल के सबसे मनोरंजक शो उर्फ 'बैड न्यूज' के लिए अभी टिकट बुक करें।'
नेहा धूपिया भी इस फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी। यह फिल्म 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
THE WAIT IS OVER!🥳
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 16, 2024
No ‘compro’ when it comes to watching the first day, first show - advance bookings now open! 🤩
Book your tickets - https://t.co/1MGCJ5eH5w#BadNewz in cinemas on Friday. pic.twitter.com/iMkb51CW9r