
फिल्म 'बैड न्यूज' का नया गाना 'रब वरगा' जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर
क्या है खबर?
आनंद तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'बैड न्यूज' पिछले लंबे वक्त से जबरदस्त चर्चा में है। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए पहली बार दर्शकों को विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी देखने को मिलेगी।
'बैड न्यूज' 19 जुलाई (कल) को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'रब वरगा' जारी कर दिया है।
बैड न्यूज
विक्की और तृप्ति की केमिस्ट्री ने जीता दिल
'रब वरगा' को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है, वहीं इस गाने के बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं।
विक्की और तृप्ति की खूबसूरत केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर फिल्म 'बैड न्यूज' के निर्माता करण जौहर हैं।
विक्की, तृप्ति और एमी के अलावा अभिनेत्री नेहा धूपिया भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Let #RabbWarga take you on the journey of love with every note! ❣️
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 18, 2024
Song out now - https://t.co/BCSCie8DAL#BadNewz in cinemas tomorrow!