
आलिया भट्ट अपनी अगली वेब सीरीज से एक साथ 4 नए कलाकारों को करेंगी लॉन्च
क्या है खबर?
आलिया भट्ट पिछली बार 'जिगरा' में दिखी थीं। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। वो बात अलग है कि फिल्म में आलिया के अभिनय की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी तारीफ की थी।
इन दिनों आलिया फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं नई खबर ये है कि वह अपनी नई वेब सीरीज बनाने में जुट गई हैं और अब कुछ नए चेहरों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
रिपोर्ट
4 नए चेहरों को मौका देंगी आलिया
आलिया कॉलेज के माहौल पर आधारित एक युवा एडल्ट वेब सीरीज के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम कर रही हैं।
यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ 'पोचर'(2024) के बाद उनका दूसरी सीरीज होगी।
मिड डे को सीरीज से जुड़े एक सूत्रे बताया, "आलिया चाहती हैं कि शो प्रामाणिक लगे। वह इस सीरीज में मशहूर कलाकारों के बजाय नए चेहरों को मौका देना चाहती हैं।
आलिया इसके जरिएउ एक नहीं, बल्कि 4 नए कलाकारों को लॉन्च करने वाली हैं।
शूटिंग
कब शुरू होगी शूटिंग?
इस सीरीज की कहानी 2 युवा जोड़ों के नजरिए से बताई जाएगी। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो इस साल के अंत में इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो जाएगी। यह प्रोजक्ट आलिया के प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस का हिस्सा है।
आलिया के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मंजू कपूर के उपन्यास 'डिफिकल्ट डॉटर्स' को भी पर्दे पर उतारा जा रहा है। इसका निर्देशन आलिया की मां और अभिनेत्री सोनी राजदान कर रही हैं।
प्रोडक्शन
पिछली बार वेब सीरीज 'पोचर' से बतौर सह-निर्माता जुड़ी थीं आलिया
आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए एक सीरीज पर काम कर रही हैं।
पिछली बार आलिया अपनी फिल्म 'जिगरा' और वेब सीरीज 'पोचर' के सह-निर्माण में शामिल थीं। अभिनेत्री बतौर निर्माता पहली बार साल 2022 में 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई फिल्म 'डार्लिंग्स' से जुड़ी थीं। आलिया ने इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया था।
साल 2021 में आलिया ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था।
आगामी फिल्में
आलिया की आने वाली फिल्में
आलिया इन दिनों निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रही हैं। इस में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
इसके अलावा वह यशराज फिल्म्स के महिला स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म 'अल्फा' में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
उधर 'स्त्री 2' के निर्माता दिनेश विजान अभिनेत्री के साथ सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'चामुंडा' भी बनाने वाले हैं। इसमें उनका एक अनदेखा अवतार देखने काे मिलेगा।