रजत कपूर की 'खौफ' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह वेब सीरीज
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी वेब सीरीज 'खौफ' की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है।
इसमें मोनिका पंवार, रजत कपूर, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'बिग बॉस 18' की प्रतियोगी चुम दरांग भी इसका हिस्सा हैं।
आखिरकार अब निर्माताओं ने 'खौफ' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो हॉरर और सस्पेंस से भरपूर है।
आइए जानें आप यह वेब सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।
रिलीज तारीख
इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें
'खौफ' का प्रीमियर 18 अप्रैल, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो।'
पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने मिलकर इस सीरीज का निर्देशन किया है। संजय राउत्रे और सरिता पाटिल इसके निर्माता हैं।
इसमें प्रियंका सेतिया, रश्मी जुरैल मान, रिया शुक्ला, आशिमा वरदान, शालिनी वत्स, गगन अरोड़ा और सत्यम शर्मा जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Jo dikhta hai, zaroori nahi woh sach ho! 🩸👀 #KhaufOnPrime, New Series, April 18@suryablkr @saritagpatil @DiksshaR @MatchboxShots @_Monikapanwar @Abhishekchn_ @getkul @shilpashukl @WhoGaganArora @chumdarang @AsheemaVardaan @a_tanline @Alocofr pic.twitter.com/2EWAkl811L
— prime video IN (@PrimeVideoIN) April 11, 2025