अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' का नया गाना 'सुपरस्टार' जारी, मीका सिंह ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अभिनेता अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आखिरकार उनकी यह बीते 14 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।
फिल्म में अभिषेक की उम्दा अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। पिता-पुत्री के जीवन पर आधारित इस फिल्म की कहानी को भी समीक्षकों की ओर हरी झंडी मिली है।
अब निर्माताओं ने 'बी हैप्पी' का नया गाना 'सुपरस्टार' जारी कर दिया है।
गाना
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'सुपरस्टार' गाने को मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ बाल कलाकार इनायत वर्मा नजर आ रही हैं। नोरा फतेही भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी फिल्म का अहस हिस्सा हैं।
'बी हैप्पी' में अभिषेक एक ऐसे पिता बने हैं, जो अपनी बेटी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
A melody of strength, a rhythm of hope ❤️#SuperstarFilmVersion Out Now!https://t.co/KmCXpD6OD5#BeHappyOnPrime, Watch Now@PrimeVideoIN #BhushanKumar @TSeries #TSeries @MikaSingh @Harsh8Upadhyay #PranavVatsa #SukritiBhardwaj #AbhishekGhatak#AtharvBakshi#PalakshiDixit… pic.twitter.com/j8Zfn3jbTB
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) March 17, 2025