अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का नया गाना 'दिल ए नादान' जारी, कब रिलीज होगी फिल्म?
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है।
उनकी यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'हाउसफुल 5' का नया गाना 'दिल ए नादान' जारी कर दिया है, जिसे मधुबंती बागची और सुमंतो मुखर्जी ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
हाउसफुल 5
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
अक्षय के अलावा 'हाउसफुल 5' में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
फरदीन खान, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे और जॉनी लीवर भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म का पहला गाना 'लाल परी' पहले ही रिलीज हो चुका है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
This Dil just got a Bewafa twist! 😉#DilENadaan Song Out Now! ❤🔥 https://t.co/WrUt4K21V0 #Housefull5 releases in cinemas near you on 6th June 2025!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 15, 2025