LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'हाउसफुल 5' बनी 100 करोड़ी, चौथे दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 
'हाउसफुल 5' की कमाई 100 करोड़ रुपये के पार (तस्वीर: एक्स/@NGEMovies)

बॉक्स ऑफिस: 'हाउसफुल 5' बनी 100 करोड़ी, चौथे दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 

Jun 10, 2025
09:58 am

क्या है खबर?

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते 6 जून को रिलीज हुई थी और केवल 4 दिन में इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानें 'हाउसफुल 5' ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।

कारोबार

'हाउसफुल 5' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

भले ही चौथे दिन 'हाउसफुल 5' की कमाई में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन कामकाजी दिन में भी यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के चौथे दिन 13.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब इस फिल्म की कुल कमाई 101 करोड़ रुपये हो गई है। 'हाउसफुल 5' ने 24 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसने 31 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 32.5 करोड़ रुपये कमाए थे।

हाउसफुल 5

अक्षय के साथ दिख रहे ये कलाकार 

'हाउसफुल 5' में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में खासतौर से अक्षय और रितेश की कॉमिक टाइमिंग की खूब तारीफ हो रही है। नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चंकी पांडे, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और डिनो मोरिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये है।