
बॉक्स ऑफिस: 'रेड 2' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए 15वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया।
यह फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी और यह पहले दिन से इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।
दूसरे सप्ताह में भी इस फिल्म का टिकट खिड़की पर धमाल जारी है। हालांकि, कामकाजी दिनों में इसके काराबोर में गिरावट देखने को मिल रही है।
आइए जानें 'रेड 2' ने 15वें कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'रेड 2' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 136.35 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी 'रेड 2' का खूब डंका बज रहा है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 174.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
बता दें कि फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये है।
रेड 2
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'रेड 2' के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है। इसमें वाणी कपूर और रितेश देशमुख ने भी अहम भूमिका निभाई है।
फिल्म में रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
'रेड 2' साल 2018 में आई 'रेड' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।