LOADING...
ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ 'कजरा रे' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल
ऐश्वर्या-अभिषेक ने 'कजरा रे' गाने पर किया डांस

ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ 'कजरा रे' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

Apr 01, 2025
04:44 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या को अपने पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ 'कजरा रे' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन ने उनका खूब साथ दिया। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक का यह वीडियो अभिनेत्री के चचेरे भाई की शादी का है।

वीडियो

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में ऐश्वर्या-अभिषेक अपनी बेटी आराध्या और अन्य लोगों के साथ 'कजरा रे' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। यह गाना साल 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' का है, जिसमें अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। रानी मुखर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के गाने 'कजरा रे' में ऐश्वर्या ने अभिषेक और अमिताभ के साथ जबरदस्त डांस किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो