Page Loader
'छोरी 2' से नुसरत भरूचा की नई झलक जारी, ट्रेलर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा
'छोरी 2' से नुसरत भरूचा की नई झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nushrrattbharuccha)

'छोरी 2' से नुसरत भरूचा की नई झलक जारी, ट्रेलर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा

Apr 02, 2025
02:15 pm

क्या है खबर?

काफी समय से नुसरत भरूचा अपनी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है, जो 26 नवंबर, 2021 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब 4 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है। अब 'छोरी 2' से नुसरत की नई झलक सामने आ गई है, जिसमें अभिनेत्री काफी सहमी हुई दिख रही हैं।

पोस्टर

कल रिलीज होगा ट्रेलर?

टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'छोरी 2' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस बार...अंधेरा और गहरा है।' फिल्म का ट्रेलर कल यानी 3 अप्रैल को रिलीज होगा। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है। फिल्म में नुसरत एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी। अभिनेत्री सोहा अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर