Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'मालिक' की कमाई में मामूली बढ़ोतरी, पांचवें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 
'मालिक' ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rajkummar_rao)

बॉक्स ऑफिस: 'मालिक' की कमाई में मामूली बढ़ोतरी, पांचवें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 

Jul 16, 2025
11:39 am

क्या है खबर?

निर्देशक पुलकित के निर्देशन में बनी फिल्म 'मालिक' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है। इस फिल्म के हीरो राजकुमार राव हैं, जो पहली बार गैंगस्टर के अवतार में नजर आ रहे हैं। अब 'मालिक' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली। आइए जानें फिल्म ने मंगलवार को कितने करोड़ रुपये कमाए।

कमाई

'मालिक' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'मालिक' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो गया है। 'मालिक' ने 3.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह 5.25 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही। तीसरे दिन भी इस फिल्म में 5.25 करोड़ रुपये और चौथे दिन 1.75 करोड़ रुपये कमाए।

मालिक

खूंखार अवतार में नजर आए राजकुमार

'मालिक' का निर्देशन पुलकित ने किया है। वह 'डेढ़ बीघा जमीन', 'बोस: डेड/अलाइव' और 'भक्त' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार का खूंखार अवतार दिख रहा है। इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।