Page Loader
कर्नाटक में भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक बिरथी बसवराज हत्या का मुकदमा दर्ज
कर्नाटक के कृष्णराजपुरम से विधायक बिरथी बसवराज शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं

कर्नाटक में भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक बिरथी बसवराज हत्या का मुकदमा दर्ज

लेखन गजेंद्र
Jul 16, 2025
11:32 am

क्या है खबर?

कर्नाटक की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर शिवप्रकाश उर्फ शिवू (40) की हत्या की जांच में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बिरथी बसवराज को 5वां आरोपी बनाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि बसवराज ने ही हत्या के लिए लोगों को उकसाया था। शिवू की हत्या मंगलवार रात को हुई थी। पुलिस ने बताया कि शिवू की मां विजयलक्ष्मी ने भारतीनगर पुलिस स्टेशन में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना

क्या है हत्या का मामला?

मंगलवार रात 8 बजे 8 से 9 अज्ञात लोगों ने शिवू की उनके घर के सामने लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। घटना के समय शिवू अपने चालक के साथ खड़े थे। शिवू की मां ने हमलावरों को देखकर चिल्लाया तो वे फरार हो गए। हालांकि, शिवू ने दम तोड़ दिया। विजयलक्ष्मी का आरोप है कि बसवराज ने अन्य लोगों के साथ मिलकर संपत्ति विवाद के चलते शिवप्रकाश की हत्या की साजिश रची थी।

जांच

शिवू ने 3 महीने पहले दी थी शिकायत

शिवू ने हत्या से तीन महीने पहले बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर विधायक बसवराज, उनके भतीजे किरण औऱ जगदीश उर्फ जग्गा नाम के गुंडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। तब शिवू ने दावा किया था कि उनकी रियल एस्टेट संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, बसवराज का कहना है कि वे शिवू और आरोपियों को नहीं जानते हैं।