'लव एंड वॉर' का हिस्सा बने ओरी, दीपिका पादुकोण भी फिल्म में हुईं शामिल
जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली पिछली बार अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' लेकर आए थे, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इन दिनों भंसाली अपनी आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तिकड़ी नजर आएगी। ताजा खबर यह है कि ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि भी फिल्म 'लव एंड वॉर' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं।
आलिया के दोस्त बनेंगे ओरी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लव एंड वॉर' में ओरी एक समलैंगिक किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो आलिया का सबसे करीबी दोस्त होगा। जहां आलिया फिल्म में एक जैज गायिका की भूमिका निभाने वाली हैं तो वहीं रणबीर और विक्की भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 'लव एंड वॉर' में एक मेहमान (कैमियो) की भूमिका में दिखाई देंगी।
दीपिका पादुकोण का होगा फिल्म में कैमियो
'लव एंड वॉर' ईद, 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी कहानी प्यार, वफादारी, बलिदान और रिश्ते के फैसलों के आस-पास घूमने वाली है। भंसाली इससे पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया के साथ काम कर चुके हैं। 'सांवरिया' के बाद यह रणबीर और भंसाली की साथ में दूसरी फिल्म है, वहीं विक्की के साथ भंसाली पहली बार काम कर रहे हैं। भंसाली और दीपिका भी 'राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।