Page Loader
हिमेश रेशमिया की 'बदमाश रविकुमार' का हिस्सा बने प्रभुदेवा, निभाएंगे नकारात्मक किरदार 
हिमेश रेशमिया की 'बदमाश रविकुमार' का हिस्सा बने प्रभुदेवा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@prabhudevaofficial)

हिमेश रेशमिया की 'बदमाश रविकुमार' का हिस्सा बने प्रभुदेवा, निभाएंगे नकारात्मक किरदार 

Sep 22, 2023
02:03 pm

क्या है खबर?

हिमेश रेशमिया पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'बदमाश रविकुमार' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने पिछले साल एक प्रोमो के साथ की थी। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी, जिसमें हिमेश अहम भूमिका में नजर आएंगे। ताजा खबर यह है कि 'बदमाश रविकुमार' में हिमेश की भिड़ंत प्रभुदेवा से होगी। फिल्म में वह नकारात्मक किरदार निभाते नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि प्रभुदेवा पहली बार हिंदी फिल्म में खलनायक अवतार में दिखाई देंगे।

बदमाश रविकुमार 

अगले साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

हिमेश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'बदमाश रविकुमार' का पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म अगले साल दशहरा के खास मौके पर यानी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। बता दें, हिमेश हिंदी सिनेमा के सबसे सफल संगीतकारों में से एक हैं और उन्होंने 'आप का सुरूर' के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए फिल्म का पोस्टर