
प्रभुदेवा की 'वॉल्फ' का मोशन पोस्टर जारी, जल्द रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक और अभिनेता प्रभुदेवा ने शुक्रवार को अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'वॉल्फ' का मोशन पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह एकदम अलग और दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी दिखाया है।
प्रभुदेवा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मेरी फिल्म 'वॉल्फ' का फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर।'
इस फिल्म का निर्देशन वीनू वेंकटेश ने किया है।
वॉल्फ
पांच भाषाओं में मार्च में रिलीज होगी फिल्म
'वॉल्फ' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में मार्च में रिलीज होगी।
प्रभुदेवा के अलावा 'वॉल्फ' में अंजू कुरियन, अनुसूया भारद्वाज, राय लक्ष्मी, श्रीगोपिका और रमेश तिलक जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग चेन्नई, बेंगलुरू, अंडमान और निकोबार और पुद्दुचेरी जैसी जगहों पर हुई है। बता दें 'वॉल्फ' प्रभु देवा की 60वीं फिल्म है।
गौरतलब है कि प्रभुदेवा अपने बेहतरीन अभिनय के अलावा अपने डांस के लिए भी मशहूर हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Here's the First Look and Motion Poster of my film #WOLF
— Prabhudheva (@PDdancing) February 3, 2023
Written and Directed by @vinoo_venketesh
@sandeshproductions @imsimhaa @anjutk10 @itsme_anasuya @iamraailaxmi #ShreeGopika @rameshthilak #Amrish @vincentarul @editorkishore @manimozhianramadurai @onlynikil #nm pic.twitter.com/KHWjy6oEo5