सुकुमार ने राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' को बताया ब्लॉकबस्टर, बोले- उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अब 'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार ने 'गेम चेंजर' की समीक्षा की है। उन्होंने दावा किया का इस फिल्म के लिए अभिनेता को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए।
सुकुमार ने चिरंजीवी के साथ देखी फिल्म
अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में सुकुमार ने बताया कि उन्होंने राम चरण के पिता और अभिनेता चिरंजीवी के साथ 'गेम चेंजर' देखी। निर्देशक ने कहा, "मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं। मैंने चिरंजीवी सर के साथ 'गेम चेंजर' देखी थी। मैं पहली समीक्षा देना चाहता हूं। फिल्म का पहला भाग कमाल का था, इंटरवल ब्लॉकबस्टर...मेरा विश्वास करिए दूसरा भाग रोंगटे खड़े कर देने वाला है। मुझे उम्मीद है कि 'गेम चेंजर' के लिए राम चरण राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।"
यहां देखिए वीडियो
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा और राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है।