जन्मदिन विशेष: हिमेश रेशमिया को इन गानों से मिली एक अलग पहचान, आज भी हैं मशहूर
बॉलीवुड के मशहूर गायक और कंपोजर हिमेश रेशमिया आज यानी 23 जुलाई को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। 90 के दशक के अंत में हिमेश ने गानों का एक नया चलन शुरू किया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया था। इसमें गीतों की तुलना में धुनों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित रहता था। हिमेश ने न सिर्फ गायिकी का हुनर लोगों को दिखाया, बल्कि अभिनय में भी हाथ आजमाया। आइए आज उनके कुछ बेहतरीन गानों पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा सफर
हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन निर्माता के रूप में की और कई शो के लिए गाने बनाए। 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से उन्होंने बड़े पर्दे पर आने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने 'बंधन', 'हैलो ब्रदर' और 'दुल्हन हम ले जाएंगे' जैसी फिल्मों में संगीत दिया। 2007 में हिमेश ने 'आपका सुरूर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और 'कर्ज', 'एक्सपोज' और 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' जैसी फिल्मों में दिखे।
झलक दिखला जा
2006 में आई इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी की फिल्म 'अक्सर' के गाने 'झलक दिखला जा' को लोगों ने काफी काफी पसंद किया था। इस गाने को हिमेश ने अपनी आवाज दी थी तो यह हर शादी-पार्टी की जान बन गया था, वहीं इस गाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है। दरअसल, ऐसी झूठी अफवाह उड़ी थी कि इस गाने को सुनने से भूत आ जाते हैं, जिसके चलते यह और भी मशहूर हो गया था।
आशिक बनाया आपने
2005 में रिलीज हुई 'आशिक बनाया आपने' अपने गानों और कुछ सीन्स की वजह से काफी चर्चा में आ गए थे। फिल्म में इमरान और तनुश्री दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आए थे तो दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने को मिली थी। फिल्म के गाने 'आपकी कशिश' और 'आशिक बनाया आपने' को हिमेश ने गाया था, जो काफी मशहूर हुए थे। इन दोनों गानों के रीमिक्स वर्जन को भी लोगों ने पसंद किया था।
तेरा सुरूर
'आपका सुरूर' फिल्म का गाना तेरा सुरूर लोगों की जुबां पर चढ़ गया था। इसके साथ ही गाने में हिमेश के टोपी पहनकर अपनी कलाई को मोड़ने का अंदाज भी चर्चा में बना रहा था। इस फिल्म में हिमेश हंसिका मोटवानी के साथ नजर आए थे, जिन्होंने इससे बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में हिमेश ने आशा भोसले के साथ 'महबूबा' गाने को भी रीक्रिएट किया था, जिसमें मल्लिका शेरावत थिरकती नजर आई थीं।
ये वीरानियां
हिमेश पार्टी सॉन्ग ही नहीं रोमांटिक और दिल टूटने वाले गानों के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने कई बेहतरीन गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों को पसंद आते हैं। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' का गाना 'ये वीरानियां' भी इन्हीं में से एक है। इस गाने को संगीत और आवाज हिमेश ने ही दी थी। 2014 में आई 'एक्सपोज' का गाना 'दर्द दिलों के कम हो जाते' भी इसी तरह का है।
इन मशहूर गानों को भी दिया संगीत
फिल्म 'किक' के गाने 'जुम्मे की रात' और 'तू ही तू हर जगह' को संगीत हिमेश ने ही दिया है, जिन्हें आज भी लोगों का प्यार मिलता है। इसके अलावा 'तेरे नाम' का 'क्यों किसी को', 'हैल्लो ब्रदर' का 'तेरी चुनरियां' और 'बॉडीगार्ड' का 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' भी बेहतरीन गानों की सूची में शुमार है। 'सनम तेरी कसम' के टाइटल ट्रैक से लेकर 'तेरा चेहरा', 'खींच मेरी फोटो' और 'हाल-ए-दिल' भी लोगों को बेहद पसंद है।